LATEST POSTS

10/recent/ticker-posts

Virtual assistant

AI Chatbot

General Knowledge (समान्य ज्ञान)

Important GK

1. भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी? 

-- बोधगया


2. आर्य समाज की स्थापना किसने की ? 

-- स्वामी दयानंद ने


3. पंजाबी भाषा की लिपि कौनसी है ? 

-- गुरुमुखी


4. भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौनसा है ? 

-- कन्याकुमारी



5. भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ? 

-- अरुणाचल प्रदेश


6. इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है ? 

-- मधुमेह


7. बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ? 

-- आसाम


8. कौनसा विटामिन आंवले में प्रचुर मात्रा में मिलता है ? 

-- विटामिन C


9. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ? 

-- विलियम बैंटिक


10. कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ? 

-- चीन


11. गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था ? 

-- सिद्धार्थ


12. भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ? 

-- राष्ट्रपति


13. रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है ? 

-- विटामिन A


14. पोंगल किस राज्य का त्योहार है ? 

-- तमिलनाडु 


15. गिद्धा और भंगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं ? 

-- पंजाब 


16. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया ? 

-- जॉन लोगी बेयर्ड


17. भारत की पहली महिला शासिका कौन थी ? 

-- रजिया सुल्तान


18. मछली किसकी सहायता से सांस लेती है ?

-- गलफड़ों


19. ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया ? 

-- भगत सिंह ने 


20. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ ? 

-- 1919 ई. अमृतसर 


21. 1939 ई. में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की ? 

-- फॉरवर्ड ब्लॉक


22.  ‘पंजाब केसरी’ किसे कहा जाता है ? 

-- लाला लाजपत राय 


23.  सांडर्स की हत्या किसने की थी ? 

-- भगत सिंह


24. 1857 ई. के विद्रोह में किसने अपना बलिदान सबसे पहले दिया ? 

-- मंगल पांडे


25. भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी ?

-- सरोजिनी नायडु 


26. माउन्ट एवेरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली पहली महिला कौन थी ? 

-- संतोष यादव


27.  ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना किसके द्वारा की गई ?

-- राजा राममोहन राय


28. स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था ? 

-- मूलशंकर 


29.  ‘वेदों की ओर लोटों’ का नारा किसने दिया ?

-- दयानंद सरस्वती 


30.  ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की ?

-- स्वामी विवेकानंद


31.  वास्कोडिगामा भारत कब आया ?

-- 1498 ई. 


32.  वास्कोडिगामा कहाँ का रहने वाला था ?

-- पुर्तगाल 


33. हवा महल कहाँ स्थित है ?

-- जयपुर


34.  सिख धर्म का संस्थापक किस सिख गुरु को माना जाता है ? 

-- गुरु नानक 


35. सिखों का प्रमुख त्यौहार कौन-सा है ? 

-- बैसाखी


36.  ‘लौह पुरुष’ किस महापुरुष को कहा जाता है ?

-- सरदार पटेल 


37.  नेताजी किस महापुरुष को कहा जाता है ?

-- सुभाष चंद्र बोस


38. दिल्ली स्थित लाल बहादुर शास्त्री की समाधि का क्या नाम है ?

-- विजय घाट


39. महाभारत के रचियता कौन हैं ? 

-- महर्षि वेदव्यास 


40. अर्थशास्त्र नामक पुस्तक किसने लिखी ? 

-- चाणक्य (कौटिल्य)


41.  ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा किसने दिया ? 

-- लाल बहादुर शास्त्री 


42.  संविधान सभा का स्थाई अध्यक्ष कौन था ? 

-- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 


43. संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ? 

-- डॉ. भीमराव अंबेडकर


44. विश्व ‘रेडक्रास दिवस किस तारीख को मनाया जाता है? 

-- 8 मई


45. ‘सूर्योदय का देश के नाम से कौनसा देश प्रसिद्ध है? 

-- जापान


46. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?  

-- 8 मार्च


47. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में सबसे छोटा राज्य कौन–सा है? 

-- गोवा


48. ओणम किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ? 

-- केरल


49. दिल्ली भारत की राजधानी कब बनी ? 

-- 1912


50. सबसे चमकीला ग्रह कौनसा है ?

 -- शुक्र

********जय हिंद******** 



Post a Comment

1 Comments

Contact Us/ON DEMAND

Name

Email *

Message *

close