LATEST POSTS

10/recent/ticker-posts

Virtual assistant

AI Chatbot

सर्वनाम के भेद Worksheet with Answers

 सर्वनाम तथा उसके कुछ प्रश्न

  हिंदी सेट - 2

सर्वनाम


वे शब्द, जो संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किए जाते हैं, सर्वनाम कहलाते हैं; जैसे- मोहन आज स्कूल नहीं गया। उसे दिल्ली जाना था। इस वाक्य में 'मोहन' के स्थान पर 'उसे' का प्रयोग किया गया है। अतः 'उसे' सर्वनाम है।

सर्वनाम के प्रकार

सर्वनाम छः प्रकार के होते हैं

1. पुरुषवाचक सर्वनाम

जो सर्वनाम बोलने वाले, सुनने वाले या जिसकी बात की जाए उसके विषय में ज्ञान कराते हैं, पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। इसके तीन भेद होते हैं

(i) उत्तंम पुरुष बोलने वाला उत्तम पुरुष कहलाता है; जैसे- मैं, हम, मेरा आदि।

(ii) मध्यंम पुरुष जिससे बात की जाती है, वह मध्यम पुरुष कहलाता है; जैसे-तू, तुम, तेरा आदि ।

(iii) अन्य पुरुष जिसके बारे में बात की जाती है, वह अन्य पुरुष होता है। अन्य पुरुष सामने उपस्थित नहीं होता; जैसे- वह, वे, उनका, उसकी आदि । उसके,

2. निश्चयवाचक सर्वनाम

वे सर्वनाम, जिनसे किसी निश्चित वस्तु का ज्ञान होता है, उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं; जैसे—यह, वह, इन्हें, उन्हें आदि। इसे संकेतवाचक सर्वनाम भी कहते हैं।

उदाहरण:-

(i) यह आदमी सही नहीं है।

(ii) सामने जो पीला मकान दिखाई दे रहा है, वह शर्मा जी का है।
(iii) यह कविता सोनू हंस की है। (iv) मैं उन्हें जानता तक नहीं।



3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम

वे सर्वनाम, जिनसे किसी वस्तु का निश्चित ज्ञान न हो, उन्हें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं; जैसे- कोई, किसी, कुछ आदि ।

उदाहरण

(i) यहाँ कोई रहता था।

(ii) यहाँ किसी को भी आने की इजाजत नहीं है।

(iii) वहाँ से कुछ ले लेना

4. सम्बन्धवाचक सर्वनाम

वे सर्वनाम जो एक शब्द का दूसरे के साथ सम्बन्ध जोड़ते हैं, उसे सम्बन्धवाचक सर्वनाम कहते हैं, जैसे- जिसकी लाठी उसकी भैंस, जो करेगा

सो भरेगा आदि।

5. प्रश्नवाचक सर्वनाम

वे सर्वनाम जो प्रश्न पूछने के लिए प्रयुक्त होते हैं, उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम

कहते हैं; जैसे-कौन, कैसे, क्या आदि ।

उदाहरण

(i) यहाँ कौन रहता है ?

(ii) मैं वहाँ कैसे जाऊँ?

(iii) क्या तुम वहाँ जाओगे?

6. निजवाचक सर्वनाम

वे सर्वनाम जहाँ वक्ता अपने लिए 'आप' या 'अपने आप' शब्द का प्रयोग करता है, वहाँ निजवाचक सर्वनाम होता है; जैसे-आप भला सो जग भला।

सर्वनाम उदाहरण सहित भेद और प्रैक्टिस प्रश्नो को download करने के लिए नीचे दिये गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। 





Post a Comment

0 Comments

Contact Us/ON DEMAND

Name

Email *

Message *

close