क्रिया और क्रिया के भेद के परिभाषा के साथ वाच्य
जिन शब्दों से किसी कार्य का होना या करना समझा जाए, उन्हें 'क्रिया' कहते हैं; जैसे- खाना, पीना, पढ़ना, लिखना, चलना, दौड़ना इत्यादि । हिन्दी में क्रिया के रूप ‘लिंग’, 'वचन' और 'पुरुष' के अनुसार बदलते हैं। क्रिया के मूल रूप को 'धातु' कहते हैं। धातु के आगे 'ना' जोड़ने से क्रिया का सामान्य रूप बन जाता है; जैसे- 'पढ़' धातु में ना जोड़ने से पढ़ना बन जाता है, इसी प्रकार लिख + ना = लिखना; चल + ना = चलना आदि ।
क्रिया के भेद:-
क्रिया के मुख्य रूप से दो भेद होते हैं
1. सकर्मक क्रिया जिन क्रियाओं के कार्य का फल कर्ता को छोड़कर कर्म पर पड़ता है, उन्हें 'सकर्मक क्रिया' कहते हैं; जैसे- 'अध्यापक ने लड़के को पीटा' इस वाक्य में अध्यापक ( कर्ता) द्वारा पीटने के कार्य का फल लड़के (कर्म) पर पड़ रहा है, अतः इस वाक्य में सकर्मक क्रिया है।
2. अकर्मक क्रिया जिन क्रियाओं के कार्य का फल 'कर्ता' में ही पड़ता है, उन्हें 'अकर्मक क्रिया' कहते हैं; जैसे- 'विद्यार्थी पढ़ता है।' इस वाक्य में 'पढ़ना' क्रिया का फल विद्यार्थी (कर्ता) पर पड़ता है। अतः इस वाक्य में अकर्मक क्रिया है।
क्रिया और क्रिया के भेद क परिभाषा के साथ वाच्य को इस सेट में दिया गया है और इन सभी टॉपिक से सम्बंधित 30 क आसपास प्रासाहनो को दिया गया है तो आप सभी इसे डाउनलोड कर के जरूर पढ़े और इस से ज्यादा क्रिया में कुछ नहीं पुछा जाने वाला
हम सभी जाने है की एसएससी ने इस बार सैनिक जनरल ड्यूटी के कम पोस्ट दिए है पर घबराने की जकरुउरत नहीं है अपनी तयारी जमकर करेंगे और हम जरूर इस एग्जाम को क्लियर करेंगे
चाहे दिन हो या रात पढ़ के एकदम रिजल्ट कैसे भी लाना है
उम्मीद है की आपक इस सेट को बहुत बढ़िया से पढ़ेंगे और अगर आपने हिंदी का कोई सेट डाउनलोड नहीं किया है तो हमारे वेबसाइट के होम बटन पर क्लिक करके आप हिंदी या एसएससी जीडी क परीक्षा से सम्बंधित बहुत से सेट हमने अपने वेबसाइट पर आपके लिए उपलोड किया है तो बीएस आपको डाउनलोड करके पढ़ना है
डाउनलोड नाउ पर क्लिक कर के डाउनलोड करें |
0 Comments