हिंदी व्याकरण में रिक्त स्थानों की पूर्ति
रिक्त स्थानों की पूर्ति से सम्बन्धित प्रश्नों के माध्यम से प्रायः छात्रों की
सामान्य समझ, व्याकरण तथा शब्द ज्ञान का पता लगाया जाता है।
सामान्यतया रिक्त स्थान की पूर्ति हेतु दो प्रकार से प्रश्न पूछे जाते हैं
वाक्य पूर्ति पर आधारित प्रश्न वाक्य पूर्ति से सम्बन्धित प्रश्नों में एक वाक्य
दिया रहता है जोकि अपूर्ण स्थिति में होता है। इस अपूर्ण वाक्य को उचित
शब्दों के चयन से शुद्ध एवं अर्थपूर्ण बनाना होता है।
उदाहरण 1. प्रत्येक राष्ट्र की अपनी एक ......... होती है।
(a) वेशभूषा (b) कल्पना (c) राष्ट्रभाषा (d) राज्यभाषा
हल (c)
व्याख्या चूँकि हर राष्ट्र के लिए राष्ट्रभाषा का होना अनिवार्य है इसलिए
उपरोक्त चारों विकल्पों में से 'राष्ट्रभाषा' सही विकल्प है।
अनुच्छेद पूर्ति पर आधारित प्रश्न इस प्रकार के प्रश्नों में एक गद्यांश दिया
जाता है तथा आवश्यकतानुसार कुछ खाली स्थानों को छोड़ दिया जाता है।
अस्थायी रूप से खाली स्थानों को कुछ अंकों द्वारा भर दिया जाता है तथा
उत्तर के लिए उस अंक से सम्बन्धित चार विकल्प दिए जाते हैं। अंक के
उसी विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर क्रमश: पूरे गद्यांश को स्थायी रूप
से भरना होता है।
प्रश्नो कुछ इस प्रकार रहेंगे
निर्देश (प्र. सं. 1-20) दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए ।
1. बैशाख की अमावस्या को बरगद के पेड़ की पूजा औरतें करती हैं।
(a) कुआरी (b) सुहागिन (c) विधवा
(d) प्रौढा
2. गुप्त जी की रचनाओं में व्याप्त के फलस्वरूप इन्हें राष्ट्र कवि का विरुद मिला।
(a) मातृ प्रेम
(b) नारी प्रेम
(c) भक्ति प्रेम
(d) राष्ट्र प्रेम
3. हमारे समाज के मृतक होने का कारण
(a) कुपोषण
(b) दूषण
(c) रोषण
(d) शोषण
4. मनुष्य अपने का निर्माता स्वयं ही है।
(a) भाग्य (b) काम (c) गृह (d) वस्त्र
5. गोपालदास नीरज श्रेष्ठ हैं।
(a) कथाकार(c) गीतकार
आगे के प्रश्नो को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
उम्मीद करता हूँ की आपको PDF पसंद आयेगा
0 Comments